The Lallantop
Logo

आईपीएल 2022 से पहले टेनिस बॉल क्रिकेट में गदर मचाने वाले उमरान मलिक की इतनी चर्चा क्यों?

जम्मू के इस गेंदबाज ने इस IPL सीज़न लगातार 150 kmph की रफ्तार से बोलिंग की है.

उमरान मलिक (Umran malik). IPL 2022 की शुरुआत से ही खूब चर्चा में हैं. अपनी आग उगलती गेंदों की बदौलत बड़े-बड़े धाकड़ों की बोलती करने वाले उमरान की रफ्तार की हर कोई तारीफ कर रहा है. वो जिस रफ्तार से गेंदबाज़ी बोलिंग करते हैं, वो भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स के लिए कभी-कभी मिलने वाले सुख जैसा है. देखें वीडियो