The Lallantop
Logo

हरीम शाह और संदल खटक टिक टॉक से फेसम हुईं, और अब पाकिस्तान सरकार के लिए मुसीबत बन गईं!

पर इन दोनों का सच कुछ और ही निकला है.

Advertisement

उधर 2019 ख़त्म हो ही रहा था कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होना शुरु हुआ. वीडियो हरीम शाह नाम की लड़की के टिक-टॉक अकाउंट से आया था. वो पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद से वीडियो चैट पर बात कर रही थी.  कुल जमा मामले को स्कैंडल में बदलने में देर न लगी. टिक-टॉक वैश्विक समस्या है या नहीं इस पर विद्वानों ने अपने मत रखने फिलहाल शुरू नहीं किए हैं. लेकिन पाकिस्तान की सरकार के लिए इस बार टिक-टॉक बहुत, बहुत खतरनाक साबित हो रहा है. इस तरह ये दूसरी चाइनीज चीज है, जो पाकिस्तान के लिए इस कदर मुसीबत बनी है. पहली खुद चाईना है.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement