The Lallantop
Logo

अभिनेत्री श्री रेड्डी ने खुद के कपड़े उतारकर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को नंगा कर दिया

तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच और अपने हैरसमेंट के खिलाफ सड़क पर कपड़े उतारकर विरोध जताया.

तेलुगु सिनेमा की उभरती अभिनेत्री हैं श्री रेड्डी . श्री ने कास्टिंग काउच और अपने हैरसमेंट के खिलाफ सड़क पर कपड़े उतारने का स्टेप लिया. उनका कहना था कि जब मजबूरी की इन्तेहा हो गई, तब जाकर उन्होंने ये किया. उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा था. श्री रेड्डी इससे पहले भी ऐसे इल्ज़ामात लगा चुकी थीं. उन्होंने कई बार कहा है कि बहुत से प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने उनका यौन शोषण किया है. कितने ही लोगों ने उनसे नंगी तस्वीरें मांगी. ये कहकर कि फिल्म में रोल देंगे. उन्होंने भेजी भी. बावजूद इसके उन्हें धुत्कारा जाता रहा. जैसे-तैसे उन्होंने तीन फिल्मों में काम कर लिया, तो उन्हें मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की मेम्बरशिप देने के लिए मना कर दिया गया. जब हर तरफ से श्री को दबाया गया तो उन्होंने ऐसा हाहाकारी कदम उठाया.