हैदर में शाहिद कपूर के पिता बनने वाले नरेंद्र झा नहीं रहे
'हैदर', 'रईस' और 'काबिल' जैसी फिल्मों में नज़र आए एक्टर नरेंद्र झा नहीं रहे. 14 मार्च की सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. वो 55 साल के थे.
Advertisement
नरेंद्र बिहार के मधुबनी में पैदा हुए थे. शुरुआती पढ़ाई-लिखाई तो अपने शहर में ही हुई. हायर एडुकेशन के लिए भेजे गए दिल्ली और वहां पर जेएनयू से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएशन किया. एक्टिंग में दिलचस्पी थी तो मुंबई पहुंच गए. शुरुआत हुई एड फिल्म्स मतलब टीवी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से. इसके बाद टीवी की ओर बढ़े और पहली बार दिखाई दिए मंदिरा बेदी वाले सीरीयल ‘शांति’ में. बीसीयों सीरीयल में काम करने के बाद फिल्मों में पहला मौका मिला 2003 में आई फिल्म ‘फंटुश’ में. तब से शुरू हुआ फिल्मी करियर अब तक चल रहा था. इस दौरान उन्होंने ‘हैदर’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘रईस’, ‘काबिल’, ‘घायल रिटर्न्स’, और ‘मोहन जोदाड़ो’ जैसी फिल्मों में काम किया. श्याम बेनेगल के बनाए दस एपीसोड के टीवी शो ‘संविधान’ में नरेंद्र ने मोहम्मद अली जिन्ना का रोल किया था.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




