The Lallantop
Logo

देश का सबसे लम्बा रेल पुल जिसे देश के 3 प्रधानमंत्रियों की कोशिशों ने बनवाया

दोमंजिला ब्रिज, जिसपर रेल और बस एक साथ चल सकती हैं.

Advertisement
बोगीविल ब्रिज. देश का सबसे लंबा रेल और रोड ब्रिज. इस पर भारी टैंक और सैनिक साजो सामान आसानी से ले जाया जा सके. 3 लेन की सड़क बनी है. ब्रॉड गेज की 2 रेलवे लाइनें बिछाई गई हैं. असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल की दूरी कम हो गई है. 120 साल तक सुरक्षित रहेगा पुल. भयानक बाढ़ और बड़े भूकंप के झटकों को भी ये पुल आसानी से सहन कर सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement