The Lallantop
Logo

सिडनी थंडर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबले में मंधना, हरमन ने क्या कहर ढा दिया?

स्मृति ने महज़ 64 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली.

Advertisement

वुमेन्स बिग बैश लीग 2021. ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में भारत की सुपरस्टार स्मृति मंधना छा गई हैं. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के मक्काए शहर में खेले गए सिडनी थंडर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबले में स्मृति ने ताबड़तोड़ शतक ठोका है. स्मृति ने महज़ 64 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली और BBL में अपना पहला शतक जमा दिया. हालांकि इस बेमिसाल पारी के बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. स्मृति की टीम इस मैच को पांच रनों से हार गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement