The Lallantop
Logo

नीलामी में जिस प्लेयर को गलती से खरीदा, अब उसी ने पंजाब किंग्स को जिताया

32 साल के शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जो बैटिंग की, उसे देखकर टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती पर अब ज़रा भी दुख नहीं होगा.

Advertisement

शशांक सिंह (Shashank Singh). IPL 2024 के ऑक्शन (IPL Auction) में इनकी खूब चर्चा हुई थी. पंजाब की टीम ने कंफ्यूजन के कारण दूसरे शशांक को खरीद लिया था. लेकिन आज उसी शशांक ने पंजाब को जीत के उस पार पहुंचाया है. टीम 19 साल वाले शशांक को खरीदना चाहती थी, लेकिन खरीद लिया 32 साल वाले शशांक सिंह को. 32 साल के इसी शशांक ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जो बैटिंग की, उसे देखकर टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती पर अब जरा भी दुख नहीं होगा. शशांक की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement