संजय दत्त जीवनी पार्ट 3: माधुरी के साथ अफेयर और ब्रेकअप, मुंबई में ब्लास्ट और शादी
मुंबई ब्लास्ट में नाम आने के बाद संजय ने अपने पापा को क्या जवाब दिया?
Advertisement
जब संजय से मिलने उनके पापा सुनील दत्त आए तो उन्हें यही विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका बेटा किसी बम ब्लास्ट का दोषी हो सकता है. पुलिस ने ये बात उन्हें बता दी थी लेकिन वो ये संजय के मुंह से सुनना चाहते थे. यहां संजय ने उन्हें बताया कि उनके पास दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के दिए कुछ हथियार थे. सुनील दत्त ने पूछा, क्यों थे. इस पर संजय ने कहा, ‘मेरी रगों में भी मुस्लिम का खून दौड़ रहा है. शहर में जो कुछ भी हो रहा है, मैं वो सब और बर्दाश्त नहीं कर सकता.’ संजय का इशारा अपनी मां और सुनील दत्त की पत्नी नर्गिस की तरफ था. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में लगातार दंगे हो रहे थे.
Advertisement
Advertisement