भारत-अफगानिस्तान ( IND vs AFG) मैच में एक ओवर में छत्तीस रन बने. अब आप सोचेंगे कि किसी ने फिर से एक ओवर की छह गेंदों पर छक्के जड़ दिए. लेकिन ये सच नहीं है. फिर आप सोचेंगे कि अगर ये नहीं हुआ तो छह गेंद पर 36 बने कैसे. अगर आपने मैच देखा होगा तो आप जानते होंगे. लेकिन अगर आप चूक गए तो इस वीडियो के जरिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
रोहित-रिंकू ने ऐसा कूटा कि अफ़ग़ान बोलर्स का हाल बिगाड़ गया!
करीम जनत के ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर 36 रन कूट दिए. हालांकि इसमें छह छक्के शामिल नहीं थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement