The Lallantop
Logo

खूंखार विलेन रामी रेड्डी, जो हीरो को छोड़िये दर्शकों को भी डरा देता था

ये वही शख्स था, जिसने परदे पर बेशुमार डराया लेकिन अपने अंतिम समय में जिसकी शक्ल तक पहचानना मुहाल था.

Advertisement
दहशत का दूसरा नाम रामी रेड्डी, नाइंटीज़ के दौर की फिल्मों का एक जाना-पहचाना चेहरा था. ऐसा विलेन, जो विलेन लगता भी था. जिसकी परदे पर महज़ मौजूदगी भी लोगों की सांसें अटकाने के लिए काफी थी. वक़्त हमारा है, आंदोलन, प्रतिबंध जैसी फिल्मों में उनके रोल यादगार थे. रामी रेड्डी जीवन के अंतिम वक्त तक आते-आते एकदम बदल गए थे. रामी रेड्डी से जुड़ी हर बात इस वीडियो में

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement