Paris Olympics 2024 से पीवी सिंधु बाहर हो गई हैं. दो बार की ओलंपिक्स मेडलिस्ट सिंधु राउंड ऑफ-16 में चीन की ही बिंग जाओ से सीधे सेट्स में हार गई. जाओ ने सिंधु को 21-19, 21-14 से हरा दिया. और इसके साथ ही सिंधु का ओलंपिक्स मेडल्स की हैटट्रिक लगाने का सपना टूट गया. सिंधु ने रियो ओलंपिक्स में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था.