The Lallantop
Logo

प्रो कबड्डी लीग: यू मुम्बा के खिलाफ़ उतरेगी नंबर वन टीम

दूसरे मैंच में तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स का सामना होगा.

प्रो कबड्डी लीग में दो मैच खेले जाएंगे, पहले तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच, फिर उमुंबा बनाम पटना पाइरेट्स के बीच. हरियाणा की टीम सीजन की टॉप टीमों में से एक है. हरियाणा स्टीलर्स ने इस सीजन में 17 मैच खेलकर आठ मैच जीते हैं. दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज की टीम है. जो अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. इस टीम ने हरियाणा से एक कम यानी 16 मैच खेले हैं. जिसमें तमिल ने पांच जीते हैं और पांच हारे हैं. देखें वीडियो.