एमएस धोनी. कैप्टन. लीडर. लेजेंड. धोनी से बड़ा स्टार आज के दौर में शायद ही इंडियन क्रिकेट में हो. IPL 2023 में धोनी जहां जा रहे हैं, फै़न्स उन्होंने देखने पहुंच जा रहे हैं. और वो भी भारी तादात में. कोई भी शहर हो, धोनी के लिए पागलपन अलग ही लेवल पर दिखता है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रेम स्वान ने धोनी से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है. स्वान ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन 'युवा धोनी' जैसे हैं. सैमसन फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन हैं और अपनी अटैकिंग बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.
IPL 2023 में एम धोनी की तुलना किससे कर दी गई
युवा एमएस धोनी जैसे हैं संजू सैमसन
Advertisement
Advertisement
Advertisement