फिल्म रिव्यू: फन्ने खां
बॉडी शेमिंग का ईशू अच्छी तरह दिखाया है
फन्ने खां. पापा-बिटिया की कहानी. पापा प्रशांत शर्मा, जो एक ज़माने में अपने मोहल्ले के फन्ने खां सिंगर थे, लेकिन अब अपनी फैमिली के फन्ने खां बनने के लिए जूझ रहे हैं. बेटी लता, जिसे स्टार सिंगर बनना है. प्रशांत शर्मा उर्फ फन्ने खां के रोल में अनिल कपूर. पत्नी कविता के रोल में दिव्या दत्ता और बेटी लता के रोल में पीहू हैं.
रिव्यू यहां है. ये रिव्यू मोबाइल ऐप पर भी दिख सकता है. उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करने आपको हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.thelallantop