आज के हमारे प्रीव्यू में बात उस टीम की, जिसके पास क्षमता तो है, लेकिन ये क्षमता इन्हें आज तक चैंपियन नहीं बना पाई. जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स की. इस सीजन पंजाब के मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपी है. मयंक पहले भी केएल राहुल के ना रहने पर कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन फुलटाइम कप्तानी मिलने के बाद वह कैसा करेंगे, ये सवाल रहने वाला है. और ऐसा इसलिए क्योंकि मयंक के पास कप्तानी का बहुत अनुभव नहीं है. देखें वीडियो.
IPL 2022: बेहतरीन ऑक्शन के बाद मैदान पर छाने के लिए तैयार है मयंक अग्रवाल की टीम
इस सीजन पंजाब के मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement