किसी को पागल कहकर मज़ाक उड़ाते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए है
मराठी की मशहूर फिल्मों के रिव्यू में आज बारी है फिल्म देवराई की
मराठी सिनेमा की शानदार फिल्म. 14 साल पहले आई थी. दिमागी रोग पर बनी फिल्म. नाम देवराई. बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है. 2004 में आई इस फिल्म में अतुल कुलकर्णी, सोनाली कुलकर्णी, देविका हैं. इस फिल्म तो सुमित्रा भावे और सुनील सुक्थांकर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म आपको क्यों देखनी चाहिए? वजहें इस वीडियो में हैं .