The Lallantop
Logo

डॉ. पीके सेठी की कहानी सुनिए जिन्होंने अमेरिका से सस्ता नकली पैर बनाकर करोड़ों का भला किया

डॉ. पीके सेठी का आविष्कार गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ.

Advertisement
फिल्म ‘नाचे मयूरी’ वाली सुधा चंद्रन को हम सब जानते हैं. एक एक्सीडेंट में उनका एक पैर चला गया था. पर सुधा ने हार नहीं मानी और आर्टिफिशियल लेग के जरिए एक बार फिर फिल्मों में वापसी की. और जबरदस्त डांस करके फिल्मों में नए सिरे से छा गईं. आज भी सुधा अपने उसी प्लास्टिक के पैर के साथ डांस करके बड़े-बड़े सूरमाओं को मात दे रही हैं. पर आज हम आपको सुधा चंद्रन की इस कहानी के जरिए हम आपको डॉक्टर पीके सेठी का काम याद दिलाना चाहते हैं. हममें से ज्यादातर लोग शायद इस नाम से परिचित न हों. लेकिन ‘जयपुरी पैर’ के बारे में बहुत से लोग जानते होंगे. असल में डॉ. सेठी ही वो शख्स थे, जिन्होंने जयपुरी पैर ईजाद किया था. एक ऐसी बनावटी टांग जो किसी हादसे में पैर खो देने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस वीडियो में आपको उस महान आविष्कारक की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement