The Lallantop
Logo

पटना वाले खान सर का नाम अमित सिंह होने के पीछे की सच्चाई क्या है?

अपने देसी अंदाज और टॉपिक को आसान बनाकर पढ़ाने के नाते खान सर की एक तगड़ी फॉलोइंग है.

Advertisement

पटना वाले खान सर. GS यानी जनरल स्टडीज़ वाले खान सर. टीचर हैं. अपने देसी अंदाज और टॉपिक को आसान बनाकर पढ़ाने के नाते इनकी एक तगड़ी फॉलोइंग है. यूट्यूब पर वीडियोज़ बनाकर डालते हैं. इनके चैनल Khan GS Research Centre पर 92 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. खान सर के इर्द-गिर्द एक मिस्ट्री तो बुनी हुई है. इनके बारे में ज़्यादा जानकारियां इतनी आसानी से उपलब्ध हैं नहीं. इनके यूट्यूब चैनल पर जो परिचय दिया हुआ है, उसमें भी नाम में सिर्फ खान सर लिखा है. पटना का पता दर्ज है. 2 फोन नंबर दर्ज हैं. हमने दोनों नंबर मिलाए. एक भी नहीं लगा. तो की उनका नाम अमित सिंह है? जानिए इस वीडियो में!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement