T-20 वर्ल्ड कप की दौड़ से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है. इस पर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रिएक्शन सामने आ रहा है (Kapil Dev on India Defeat T20 World Cup). कपिल देव ने टीम इंडिया को चोकर्स बता डाला. चोकर्स शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई अच्छी टीम होने के बावजूद वो परफॉर्म ना कर पाएं. कपिल देव का कहना है कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया, ट्रॉफी के इतने करीब पहुंची और सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई.
हार देख भड़के कपिल देव, टीम इंडिया को कहा - "इनको चोकर्स कह लीजिए"
इसके साथ ही कपिल देव की सलाह पर भी हो रही है चर्चा!
Advertisement
Advertisement
Advertisement