The Lallantop
Logo

IPL में रनों की बारिश के बीच सिराज समेत तमाम बोलर्स का ये दर्द कोई सुन भी रहा है?

मोहम्मद सिराज. RCB के बोलर इस सीजन बहुत अच्छी फ़ॉर्म में नहीं हैं. सिराज अभी तक नौ मैच में बस छह विकेट ले पाए हैं. गुजरात को हराने के बाद उन्होंने बताया कि कैसे बोलर्स के लिए चीजें बहुत मुश्किल हो गई हैं.

Advertisement

मोहम्मद सिराज. RCB के बोलर हैं. और बहुत परेशान हैं. RCB ने संडे, 28 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को हराया. इस जीत के बाद सिराज ने T20 क्रिकेट में बोलर्स को हो रही समस्याओं पर बात की. सिराज ने कहा कि छोटे ग्राउंड, फ़्लैंट विकेट जैसी चीजों के चलते बीस ओवर्स में 250 अब नॉर्मल लगने लगा है. सिराज ने इस मुद्दे पर क्या बोला जानने के लिए वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement