RCB ने GT के साथ बहुत ग़लत कर दिया. इन्होंने जीत के लिए जरूरी 201 रन सिर्फ़ 16 ओवर्स में बना लिए. इस भयंकर रनचेज़ के जिम्मेदार रहे विल जैक्स. जैक्स ने सिर्फ़ 41 गेंदों पर 100 रन बना डाले. जैक्स ने शुरुआत स्लो की थी. उन्होंने पहली 17 गेंदों पर सिर्फ़ 17 रन जोड़े. लेकिन अंत में आते-आते ऐसा एक्सिलरेट किया, कि तमाम रिकॉर्ड धराशायी हो गए. इन रिकॉर्डस के बारे में जानने के लिए वीडियो देखें.
विल जैक्स की आंधी में उड़ गया गेल का रिकॉर्ड!
Will Jacks ने कूट डाला. RCB के इस बल्लेबाज ने गुजरात के बोलर्स को जमकर धुना. विल जैक्स ने सिर्फ़ 41 गेंदों पर सेंचुरी मार दी. इस धुनाई के दौरान उन्होंने क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)








