मेलबर्न टेस्ट खत्म हो गया है. और खत्म हो गई हैं WTC Final 2025 की उम्मीदें. कोच-कप्तान की जोड़ी की CV में एक और कीर्तिमान दर्ज़ हो चुका है. 23 जुलाई 2024 को शुरू हुए GG-RO एरा में फ़ैन्स के रोने का सिलसिला जारी है. एक दौर था जब रिकी पॉन्टिंग की टीम ने ये मकाम हासिल किया था. तब मान लिया जाता था कि जीतेंगे तो पॉन्टिंग ही. पर्थ 2024 ही याद कर लीजिए. जस्सी भाई की कप्तानी में हमने ऑस्ट्रेलिया को मात दी. लेकिन समस्या तब होती है. गौतम गंभीर की कोचिंग को रोहित की कप्तानी का साथ मिलता है. देखें वीडियो.
ऑस्ट्रेलिया से हारा इंडिया, जिम्मेदारी कौन लेगा?
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से नाकाम रहे. जी हां, उनकी तमाम कोशिशें भी भारत को मेलबर्न टेस्ट नहीं जिता पाईं. लेकिन ये तो शायद होना ही था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement