The Lallantop
Logo

101 पारियां, हजारों रन लेकिन रविंद्र जडेजा के साथ बेन स्टोक्स जैसा कोई ना कर पाया!

हैदराबाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने सरेंडर कर दिया. शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाने वाली टीम इंडिया टेस्ट के चौथे दिन बुरी तरह हार गई. और इस हार में रविंद्र जडेजा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो आज से पहले नहीं हुआ था.

Advertisement

हैदराबाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने सरेंडर कर दिया. शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाने वाली टीम इंडिया टेस्ट के चौथे दिन बुरी तरह हार गई. टीम को जीत के लिए 231 रन बनाने थे. लेकिन टॉप ऑर्डर के साथ मिडल ऑर्डर ने भी निहायत ही घटिया बैटिंग की. इंडिया मैच हार गई. और इसी चक्कर में रविंद्र जडेजा के साथ बेन स्टोक्स ने कुछ ऐसा किया, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. बात भारतीय पारी के 39वें ओवर की है. पहली ही गेंद. जो रूट बोलिंग कर रहे थे. उन्होंने ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुल टॉस फेंकी. जडेजा ने इसे मिड-ऑन की ओर धकेलकर तेजी से सिंगल चुराना चाहा. भारत 119 रन पर पांच विकेट खो चुका था. इस स्टंट की निश्चित तौर पर जरूरत नहीं थी. लेकिन जडेजा ने ये स्टंट किया. देखें वीडियो.

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement