The Lallantop
Logo

शमी को मैच में लगी चोट, फिर X वर्क-आउट करते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर कर दी

BCCI शमी की रिकवरी प्रोग्रेस पर क़रीबी नज़र रख रही है. ये चाहते हैं कि शमी जल्दी से जल्दी फ़िट होकर टीम इंडिया से जुड़ जाएं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के खिलाफ़ बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी मैच के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हुए. हालांकि फ़िजियो ने मैदान पर ही उनका इलाज किया. शमी ने वापसी कर अपना स्पेल खत्म किया. और बाद में X पर वर्क-आउट करते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की. स्पोर्टस्टार के मुताबिक, शमी मध्य प्रदेश की बैटिंग के 19वें ओवर के दौरान चोटिल हुए थे. शमी एक गेंद को रोकने के चक्कर में गिर पड़े. इससे उनकी कमर के निचले हिस्से में झटका लगा. इसके बाद शमी परेशान दिखे, इसे देख बंगाल की मेडिकल टीम तुरंत भागकर मैदान पर पहुंची. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement