स्मार्ट और इंटरनेट. ये दो शब्द हमारी जिंदगी में अब आम हो चले हैं. लेकिन काम बड़ा खास करते हैं. फिर चाहे स्मार्टफोन हो, स्मार्ट स्पीकर हो, स्मार्ट कार और स्मार्ट फ्रिज. इंटरनेट का जिक्र इसलिए क्योंकि इन सभी को स्मार्ट बनाया तो इसी ने ही. कभी ‘इडियट बॉक्स’ कहलाने वाला टीवी भी इतना स्मार्ट हो चला है कि आपकी आवाज के एक इशारे पर बहुत कुछ कर देता है. बस आपके बोल मुंह से फूटे नहीं कि गाना चला दो और फट से ‘डीजे वाले बाबू’ बजना चालू. लेकिन एक स्मार्ट टीवी सिर्फ आपके आदेश पर काम कर दे, बस इस पैमाने पर उसे खरीद लेना सही नहीं है. देखें वीडियो.
बेस्ट स्मार्ट TV खरीदना है तो इन बातों की गांठ बांध लें, नुक़सान से बच जाएंगे
1927 में सेन फ्रांसिस्को में पहला श्वेत श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) टीवी आया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement