The Lallantop
Logo

रफाएल नडाल के इन किस्सों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

एक बार रफाएल ने कहा था 'कौन अब मेहनत करे गेंद पर पैर लगाने को. सही तो मिल गया है रैकेट चलाने को.'

यूरोपियन यूनियन में स्पेन नाम का एक खूबसूरत देश है. अरे वही, जिसे हम सबने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में देखा था. जहां ऋतिक, फरहान और अभय देओल कभी टमाटर की बारिश में नहा रहे थे तो कभी सांडों के आगे-आगे भाग रहे थे. उस पिच्चर को देखने वालों को समझ आ गई कि इस देश के टमाटर और सांड दोनों बहुत मशहूर हैं. और इस पिच्चर से बाहर बैठे हम जैसों की ज़बानी सुनेंगे तो जान पाएंगे कि यहां की फुटबॉल और रफाएल नडाल दोनों सांड-टमाटर से ज्यादा फेमस हैं.देखें वीडियो.