एशियन क्रिकेट काउंसिल बोले तो ACC. इसके प्रेसिडेंट हैं जय शाह. ACC कराती है एशिया कप जैसा टूर्नामेंट. और अब इसी टूर्नामेंट के आयोजन पर सवाल हैं. एशिया कप इस वक्त श्रीलंका में खेला जा रहा है. सॉरी, कुछ मैच पाकिस्तान में भी हो रहे हैं. ख़ैर, इस टूर्नामेंट में सबकी नज़र भारत और पाकिस्तान के बीचे होने वाले मैच पर थीं. और यह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया. कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में बारिश ने मैच की दूसरी इनिंग्स धो दी. और इसके बाद से ही लोग ACC को सुना रहे हैं. देखें वीडियो.
एशिया कप पर पूर्व PCB चीफ नजम सेठी का बवाल कराने वाला ट्वीट देखा?
बेकार के बहानों से लेकर पकौड़ों तक, इन ट्वीट्स में सब है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement