कलर्स टीवी पर नया शो शुरू हो रहा है. ‘नमक इस्क का’. 7 दिसंबर रात 9 बजे से. कुछ दिन पहले इसका प्रोमो भी रिलीज़ हुआ था. दिखाई गई एक डांसर की कहानी. नाम है चमचम. समाज में कोई उसे अपनाने को तैयार नहीं क्यूंकि, “नाचने वालियों से बस मनोरंजन किया जाता है. उन्हे घर की बहू नहीं बनाया जाता”. इस लाइन का क्रेडिट शो के प्रोमो को जाता है, हमे नहीं. कास्ट की बात करते हैं. छमछम का किरदार निभाया है श्रुति शर्मा ने. देखिए वीडियो.
कलर्स टीवी के नए शो 'नमक इस्क का' ने डांसर को नचनिया कहा, ये कितना ग़लत है?
कब तक फिल्मों में, सीरियल्स में डांसर को नीचे दर्जे के काम की तरह दिखाया जाता रहेगा?
Advertisement
Advertisement
Advertisement