The Lallantop
Logo

कार्लोस अल्कराज: 5 घंटे 29 मिनट तक लड़ता यह 'बाजीगर'

French Open के इतिहास के सबसे लंबे फाइनल में अल्कराज ने तीन मैच पॉइंट्स बचाए.

Advertisement

Rolland Garros के मेन्स सिंगल्स के फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ने इटली के यानिक सिनर (Jannik Sinner) को हराकर खिताब अपने नाम किया. फ्रेंच ओपन के इतिहास के सबसे लंबे फाइनल में अल्कराज ने तीन मैच पॉइंट्स बचाए. और 5 घंटे 29 मिनट तक चले इस मैराथन मुकाबले को 4-6, 6-7(4), 6-4, 7-6(3), 7-6(10-2) से अपने नाम कर लिया. यहां तक की मैच का 5वां और अंतिम सेट भी टाईब्रेकर में पहुंचा. इसे अपने नाम कर अल्कराज ने लगातार दूसरी बार क्ले कोर्ट पर मेजर खिताब जीत लिया. ये अल्कराज का पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement