The Lallantop
Logo

घरवाले एक दूसरे से लड़ने में लगे हैं, वहीं अनूप जलोटा जसलीन के लिए शायरी लिख रहे हैं

घरवाले कर रहे हैं एक दूसरे पर गालियों की बौछार.

बिग बॉस. 10वां दिन. इस घर में कब, क्या और कैसे हो जाता है? किसी को नहीं पता चलता. कल हुए समुद्री लुटेरे टास्क के बारे में हमने आपको बताया था. कल सिंगल्स कुर्सी पर बैठकर अपना चक्का बचा रहे थे. जोड़ियों को उन्हें उठाकर वो चक्का हासिल करने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. आज बारी थी जोड़ियों की. लेकिन बिग बॉस ने लग्जरी बजट के लिए हुए इस टास्क में एक पेच लगा दिया. जोड़ियों में से कोई एक ही कुर्सी पर बैठेगा और वो कौन होगा, इसका चुनाव विरोधी टीम ही करेगी. सिंगल्स यानी सेलेब्रिटीज़ के लिए ये सही मौका था.