शाह साल 2009 से क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर हैं. यानी इस काम में उन्हें कुल 13 साल हो चुके हैं. शाह ने इस सफर की शुरुआत अहमदाबाद स्थित सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट में एग्जिक्यूटिव बोर्ड मेंबर के रूप में की थी. ये संस्था अहमदाबाद जिले की क्रिकेट का काम देखती है. इसके बाद साल 2013 में जय शाह गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी बने. इस वक्त देश के मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह GCA के प्रेसिडेंट थे. पिता-पुत्र की इसी जोड़ी की देखरेख में अहमदाबाद का मशहूर नरेंद्र मोदी स्टेडियम तैयार हुआ. और फिर वह साल 2015 में BCCI से जुड़े. यहां उनको फिनांस और मार्केटिंग कमिटी का सदस्य चुना गया. इसके बाद जय शाह ने साल 2019 में GCA के जॉइंट सेक्रेटरी की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया. देखिए वीडियो.
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह के बारे में ये बातें आप कतई नहीं जानते होंगे!
साल 2013 में जय शाह गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी बने.
Advertisement
Advertisement
Advertisement