दारा सिंह ने ग्राहम स्टेंस और उनके दो बेटों को ज़िंदा जला डाला था
ग्राहम स्टेंस ओडिशा के सांतनु सत्पथी के न्योते पर भारत आए थे.
Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस (58) भारत में यहां कुष्ठ रोगियों की सेवा करते थे. उनके बेटे फिलिप (10) और टिमोथी (7) भी थे. एक रात उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर उग्र हिंदूवादियों ने हमला कर दिया. और फिर वो हुआ जिसने पूरी दुनिया में भारत और इंसानियत को कलंकित किया. वीडियो में जानिए क्या है ये पूरी घटना.
Advertisement
Advertisement