The Lallantop
Logo

श्रीदेवी के मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है

पानी में डूबने की वजह से हुई थी मौत.

Advertisement
24 फरवरी की रात करीब 11-11.30 बजे श्रीदेवी की मौत हुई. वतन से बहुत दूर. दुबई के एक होटल में. भांजे मोहित मारवाह की शादी में पूरा कपूर खानदान (बोनी, अनिल, संजय कपूर मय परिवार) UAE गया हुआ था. बाकी लोग लौट आए. श्रीदेवी वहीं रुक गईं. वहां से दुबई गईं. अपनी बहन के साथ वक्त बिताने. बोनी कपूर मुंबई लौट गए थे. फिर जाने मन में क्या आया. सोचा, वापस दुबई जाकर श्री को सप्राइज देते हैं. वापस लौटे. श्री उन्हें देखकर हैरान रह गईं. फिर डिनर का प्रोग्राम बना. श्रीदेवी बाथरूम गईं. तैयार होने. वो आखिरी बार था, जब उन्हें किसी ने जिंदा देखा था. बाथरूम से जब बहुत देर तक वो बाहर नहीं निकलीं, तो बोनी ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई. उन्होंने दरवाजा खोल दिया. अंदर श्री बेसुध पड़ी थीं. बाथटब के अंदर. अस्पताल ले जाया गया उन्हें. मगर तब तक देर हो चुकी थी. शरीर के अंदर जान नाम की जो चीज इंसान को जिंदा रखती है, वो खत्म हो चुकी थीं. श्रीदेवी मर चुकी थीं. और अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुका है. जानिए क्या-क्या बातें सामने आईं इस रिपोर्ट में.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement