एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन मैच जीतकर आ रही थी. टेबल में सबसे ऊपर थी. 27 अप्रैल को CSK का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ. RR ने पहले बैटिंग की और बोर्ड पर 202 रन टांग दिए. चेज़ करने उतरी CSK के लिए डेवन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड ओपन करने उतरे. कॉन्वे अब तक लगातार चार पचासे जड़ चुके थे. पर राजस्थान के लिए बॉलिंग की शुरुआत की एक ऐसे पेसर ने, जिसे ऑक्शन में खरीदा तक नहीं गया था.
IPL 2023 के वो 5 प्लेयर्स जिन्हें सब भूल गए थे, अब धमाल मचा रहे हैं!
एक ने 30 महीने बाद IPL में वापसी की है. मेगा ऑक्शन में बिके तक नहीं थे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement