The Lallantop

'आप सच में फेल...', क्या है विराट के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडि‍या पर चौंकाने वाले पोस्ट का सच?

भारतीय टीम 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पर्थ पहुंच चुकी है. इसी बीच, Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट किया. इसे देखकर उनके फैंस भी हैरान थे. लेकिन, दो घंटे बाद उन्होंने एक और पोस्ट कर इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 29 वनडे इंटरनेशनल में 1327 रन बनाए हैं. (फोटो-PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले सोशल मीड‍िया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट किया. अंतिम बार कोहली मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के लिए खेले थे. टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके विराट ने आख‍िरी बार IPL में ऑफ‍िश‍ियल क्र‍िकेट मैच खेला था. हालांकि, अब वो 19 अक्टूबर को पर्थ में शुरू होने वाली वनडे मुकाबले के साथ इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी को तैयार हैं. इसके लिए टीम इंडिया पर्थ पहुंच चुकी है.  हालांकि, अब इस मुकाबले से पहले उनके इस पोस्ट ने फैन्स को हैरान कर दिया. लेकिन, कुछ समय बाद ही उन्होंने सस्पेंस से पर्दा भी उठा दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
विराट ने क्या लिखा है?

दरअसल, विराट ने ये पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, 

एक ही समय है जब आप सच में फेल करते हैं, वो तब है जब आप छोड़ देने का फैसला करते हैं.

Advertisement

दरअसल, इंटरनेट पर सभी विराट के इस पोस्ट से चौंक गए थे. लेकिन, दो घंंटे बाद ही उन्होंने इसी थ्रेड पर एक और पोस्ट कर अपने फैंस को शांत करा दिया है. दरअसल, उन्होंने ये पोस्ट अपने ब्रैंड के प्रमोशन के लिए की थी, जिसका वीड‍ियो विराट ने बाद में शेयर किया.

ये भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बीच खत्म हुआ 'हैंडशेक' विवाद? हॉकी में जो हुआ, उसका वीडियो वायरल है

कार्तिक ने बताई थी विराट के मन की बात

इसी बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उनके मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने हाल ही में बताया है कि विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में‍ विराट ने इसे लेकर ब्रेक के दौरान रेगुलर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिनेश कार्ति‍क ने वीड‍ियो जारी कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि 36 साल के विराट ICC वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं.  इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो पोस्ट कर दिनेश कार्तिक ने कहा था, 

Advertisement

वह 2027 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. लंदन में, IPL के बाद मिले ब्रेक के दौरान वो ट्रेनिंग कर रहे थे. वो सप्ताह में 2-3 सेशन प्रैक्टिस कर रहे थे. वह 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर काफी सीरियस हैं.

विराट का वनडे में रिकॉर्ड शानदार

विराट वनडे इंटरनेशनल में भारत के सेकेंड हाईएस्ट रन स्कोरर हैं. 302 मुकाबलों में उनके नाम वनडे में 14181 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 57.88 का है. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी 93 के ऊपर है. 51 सेंचुरी और 74 फ‍िफ्टी के साथ विराट का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर भी 183 है.

इस साल की बात करें तो, विराट ने 7 वनडे इंटरनेशनल में 45.83 के औसत से 275 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं, जहां उनका बेस्ट स्कोर 100* रहा था. उनका अंतिम इंटरनेशनल टूर्नामेंट इस साल मार्च में ICC चैंपियंस ट्रॉफी थी, जहां 5 मुकाबलों में विराट ने 218 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के ख‍िलाफ सेंचुरी और ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सेमीफाइनल में 84 रन बनाए थे.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में विराट के रिकॉर्ड की बात करें तो, ये शानदार है. ऑस्ट्रेलिया में खेले 29 वनडे इंटरनेशनल में विराट ने 1327 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 51.03 और स्ट्राइक रेट 89 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया में विराट के नाम 5 शतक और 6 अर्धशतक हैंं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 133* है.  

वीडियो: वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट में गिल का शतक, कोहली, गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे

Advertisement