The Lallantop

वेंकटेश अय्यर ने शाहरुख की टीम के लिए वो कर दिया, जो इससे पहले सिर्फ़ एक बार हुआ था!

मैकलम के बराबर पहुंचे वेंकी अय्यर.

Advertisement
post-main-image
KKR के लिए वेंकटेश से पहले सिर्फ़ ब्रेंडन ही मार पाए थे सेंचुरी (पीटीआई, स्क्रीनग्रैब)

वेंकटेश अय्यर. IPL के चलते कुछ वक्त पहले हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट बताए गए. टीम इंडिया में आए. फिर ड्रॉप हुए. चोट लगी और खो गए. लेकिन IPL2023 में वेंकी ने बेहतरीन वापसी की है. वह इस सीजन लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया.

Advertisement

वेंकटेश ब्रेंडन मैकलम के बाद KKR के लिए सेंचुरी मारने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. मैकलम ने IPL के पहले ही मैच में 158 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 2008 के इस मैच में 73 गेंदों पर 158 रन बनाए थे. वेंकी ने रविवार, 16 अप्रैल को MI के खिलाफ़ 49 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा.

उन्होंने 2023 सीजन में अब तक बेहतरीन बैटिंग की है. इस मैच से पहले वेंकी ने चार मैच में 130 रन बनाए थे. इसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ 40 गेंदों पर 83 रन की पारी भी शामिल है. उस मैच में भी वेंकटेश ने बेहतरीन बैटिंग की थी. और उनके द्वारा शुरू किए गए काम को रिंकू सिंह ने पांच छक्के मारकर खत्म किया था.

Advertisement

मुंबई के खिलाफ़ वेंकी ने एक बार फिर तेज शुरुआत की. दूसरे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़ के आउट होने के बाद वह क्रीज़ पर आए. और पावरप्ले खत्म होने तक उनके नाम 16 गेंदों में 39 रन थे. अपनी पारी के बीच में उन्हें घुटने पर चोट भी लगी. चोट तेज थी. और फिजियो तुरंत भागकर उनकी मदद के लिए पहुंचे. लेकिन ये चोट भी उन्हें रोक नहीं पाई.

वेंकी ने फिर बैटिंग शुरू की और 23 गेंदों में फिफ्टी मार दी. और फिर अगली 26 गेंदों में उन्होंने अपना स्कोर सौ पर पहुंचा दिया. अपनी सेंचुरी में अय्यर ने नौ छक्के और छह चौके लगाए. उन्हें पारी के 18वें ओवर में राइली मेरेडिथ ने आउट किया. रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में वह डीप थर्ड मैन पर डुअन येनसन को कैच थमा बैठे.

Advertisement

यह IPL में वेंकटेश अय्यर की पहली सेंचुरी थी. मध्य प्रदेश से आने वाले वेंकी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ़ KKR के लिए ही खेला है.

वीडियो: रिंकू सिंह के पांच छक्कों पर विराट कोहली ने बड़ी बात कह दी!

Advertisement