The Lallantop

वैभव सूर्यवंशी को लेकर उनके पिता चिंतित हैं, और इसकी वजह है...

IPL 2025 अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से फैन्स का दिल जीतने वाले Vaibhav Sooryavanshi इन दिनों इंग्लैंड में हैं. हाल ही में अंडर-19 कैंप में उन्होंने 90 बॉल्स में 190 रन जड़ दिए. इसी संबंध में हुई बातचीत के दौरान पिता संजीव सूर्यवंशी ने वैभव को लेकर बताया कि उनका वजन बढ़ गया है.

Advertisement
post-main-image
वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में GT के खि‍लाफ 35 बॉल्स पर सेंचुरी लगाई थी. (फोटो-PTI)

IPL 2025 के सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) का वजन बढ़ गया है. ये बात खुद उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताई है. वैभव वैसे अभी इंग्लैंड में हैं. 27 जून से इंग्लैंड अंडर-19 टीम के ख‍िलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में दिखेंगे भी. लेकिन, उनके पिता IPL के बाद उनका वजन बढ़ने से थोड़ा चिंतित हैं.

Advertisement
पिता ने क्या कहा?

दरअसल, संजीव सूर्यवंशी ने ये बातें दैनिक जागरण के साथ हुए साक्षात्कार के दौरान कहीं. सूर्यवंशी ने हाल ही में अंडर-19 टीम कैंप में 90 बॉल्स में 190 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी से साफ है कि वो अब भी IPL जोन में ही हैं. संजीव सूर्यवंशी से ये पूछने पर कि क्या वैभव को बिहार की फेमस डिश 'लिट्टी-चोखा' अब भी खाते हैं. संजीव ने कहा, 

नहीं अब वो 'लिट्टी-चोखा' नहीं खाता है. बहुत बैलेंस्ड डाइट लेता है. जिम जाता है. लेकिन, मैं चाहता हूं कि वो अपना वजन थोड़ा कम करें. IPL के बाद उनका वजन बढ़ गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'एक-दो नहीं, तीन सुपर ओवर', 17 साल में पहली बार किसी टी20 मैच में ऐसा हुआ

बटलर ने क्या बताया?

वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. उन्होंने अपने डेब्यू पर पहली ही बॉल पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया था. इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के ख‍िलाफ हुए मुकाबले में सिर्फ 35 बॉल्स में सेंचुरी लगाकर IPL में किसी भी इंडियन की ओर से सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. उनकी इस इनिंग को याद करते हुए GT के विकेटकीपर जोश बटलर ने भी हैरानी जताई. स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि उन्हें अब भी भरोसा नहीं होता, जिस तरह की बैटिंग वैभव ने उस दिन की थी. बटलर ने उस मैच को याद करते हुए बताया, 

मैं उस दिन विकेट के पीछे से ये भरोसा ही नहीं कर पा रहा था. इतनी कम उम्र का लड़का ऐसे बैटिंग कैसे कर सकता है? वैभव मुझसे 20 साल छोटा है. लेकिन, जिस निडरता से वो बैटिंग कर रहा था…लग ही नहीं रहा था कि उसके सामने दिग्गज इंटरनेशनल बॉलर्स थे. उसके शॉट्स, बैट फ्लो देखकर मुझे लगा जैसे उसमें युवराज और लारा दोनों की छवि हो.

Advertisement

14 साल के इस टैलेंटेड यंग्सटर को हर कोई इंडियन क्र‍िकेट का अगला सुपरस्टार बता रहा है. हालांकि, टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा करने के लिए अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है. इससे पहले, उन्हें अंडर-19 में अपना वर्थ दिखाना होगा. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी की धाकड़ पारी के आगे झुक गई गुजरात टाइटंस

Advertisement