The Lallantop
Advertisement

'एक-दो नहीं, तीन सुपर ओवर', 17 साल में पहली बार किसी टी20 मैच में ऐसा हुआ

Nepal और Netherlands के बीच खेले गए टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक-दो नहीं, बल्कि तीसरे सुपर ओवर के बाद विनर तय हो सका. इतिहास के सबसे रोमांचक मैच में अंत में जैक लायन की जबरदस्त बॉलिंग से रिजल्ट निकल सका.

Advertisement
Netherlands, Nepal, Scotland, Daniel Doram, Kushan Bhurtal, Deependra Singh Airee, Zach Lyon Cachet, T20I Cricket News
नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच तीसरे सुपर ओवर में मिला विनर. (फोटो-Netherlands Cricket)
pic
सुकांत सौरभ
17 जून 2025 (Published: 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सुपर ओवर होते आपने देखा होगा. लेकिन, ग्लासगो में नीदरलैंड्स और नेपाल (Nepal vs Netherlands) के बीच खेले गए मुकाबले में एक-दो नहीं, बल्कि तीसरे सुपर ओवर में जाकर मैच विनर तय हो सका. पेशेवर क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली हुआ है. अंत में इस रोमांचक मुकाबले को नीदरलैंड्स ने जीत लिया, लेकिन नेपाल के इस जज्बे ने क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया है.

दरअसल, नीदरलैंड्स, नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच ट्राई नेशन सीरीज चल रही है. इसी सीरीज के एक मैच के दौरान नीदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए. मैच नीदरलैंड्स आसानी से जीत रही थी. लेकिन, नेपाल के निचले क्रम के बैटर नंदन यादव ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. अब इन सुपर ओवर में क्या हुआ वो विस्तार से देखते हैं.

पहले सुपर ओवर में क्या हुआ?

नेपाल को पहले बैटिंग करनी थी. ओपनर कुशान भुर्तल ने स्ट्राइक ली, जबकि बॉलिंग पर डेनियल डोरम आए. कुशान ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर दो छक्के और एक चौका लगाते हुए 19 रन बटोर लिए. नीदरलैंड्स की तरफ से ओपनर मैक्स ओडॉड भी मन बनाकर आए थे. उन्होंने भुर्तल के कारनामे को दोहराते हुए दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को फिर टाई करा दिया. नतीजा ये कि मैच दूसरे सुपर ओवर में पहुंच गया.

ये भी पढ़ें : 'पांच बॉल में पांच विकेट', सिग्नेचर सेलिब्रेशन वाले दिग्वेश का ये कारनामा गजब वायरल है!

दूसरे सुपर ओवर में क्या हुआ?

नीदरलैंड्स को इस बार पहले बैटिंग करनी थी. मैक्स ओडॉड और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स बैटिंग करने उतरे. दोनों ने इस बार एक-एक छक्का लगाया और बोर्ड पर 17 रन टांग दिए. नेपाल ने फिर स्कोर टाई करा लिया. कप्तान रोहित पॉडल ने एक छक्का, जबकि दीपेंद्र सिंह एरी ने एक छक्का और एक चौका जड़कर 17 रन जोड़ दिए. इतिहास में पहली बार कोई मैच तीसरे सुपर ओवर में पहुंच चुका था.

तीसरे सुपर ओवर के हीरो रहे जैक

इतिहास में पहली बार दो टीमों के बीच तीसरा सुपर ओवर होने जा रहा था. नेपाल को फिर इस बार पहले बैटिंग करनी थी. लेकिन, नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कमाल की एक चाल चली. उन्होंने इस बार गेंद ऑफ स्पिनर जैक लायन कैशेट को थमा दिया. जैक ने नीदरलैंड्स के लिए वो कर दिया जिसने उन्हें मैच का हीरो बना दिया. उन्होंने नेपाल का खाता भी नहीं खुलने दिया. दोनों बैटर को आउट कर उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए काम आसान कर दिया. अब नीदरलैंड्स को जीत के लिए सिर्फ एक रन बनाना था. लेकिन, माइकल लेविट ने पहली बॉल पर छक्का जड़कर इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया. लायन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

वीडियो: वार्मअप मैच में कप्तान गिल चमके, राहुल की भी फिफ्टी, शार्दुल बॉलिंग में छाए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement