T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इंडियन कैप्टन बॉलर्स की खूब धुनाई कर रहे हैं. सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. अपने उस फॉर्म को रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी बरकरार रखा. इस मुकाबले में इंडियन कैप्टन ने मैच के दौरान कहकर सिक्स (Rohit Sharma Viral Six) मारा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये वाकया इंडियन इनिंग के 11वें ओवर में हुआ. ये ओवर लियम लिविंगस्टन डाल रहे थे. वो अपनी स्लो बॉल से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को परेशान भी कर रहे थे. ऐसे में उस ओवर की आखिरी गेंद से पहले रोहित ने सूर्या से बातचीत की. जो कि स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई. रोहित ने कहा,
लिविंगस्टन बन रहे थे 'फैंटम', रोहित ने कहकर मारा छक्का, पूरा स्टेडियम देखता रहा!
T20 World Cup 2024 में England के खिलाफ Rohit Sharma ने शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके एक शॉट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
.webp?width=360)
“अगर ऊपर डालता है तो लगाता हूं ना.”
और हुआ भी ठीक ऐसा ही. लिविंगस्टन ने ओवर की आखिरी गेंद रोहित के पैर के पास डाली. जिसे इंडियन कैप्टन ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेज दिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. रोहित ने इस मुकाबले के दौरान 39 बॉल्स पर 57 रन बनाए. जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: 'बकवास बंद'- वॉन से नहीं पची इंग्लैंड की हार तो लगाए आरोप, भज्जी ने हौंक दिया!
29 जून को होगा फाइनलबात सेमीफाइनल मुकाबले की करें तो इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कोहली महज नौ रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि पंत का बल्ला भी खामोश रहा था. हालांकि, रोहित के 57, सूर्यकुमार यादव के 36 गेंद में 47 रन और हार्दिक पंड्या के 13 गेंद पर 23 रन की पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.
टारगेट को चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर्स में 103 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 23 और जोफ्रा आर्चर ने 21 रन की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. 29 जून को फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
वीडियो: T20 World Cup Semifinal में जीत के बाद रोए रोहित शर्मा