The Lallantop

पाकिस्तान बाहर, सौरभ नेत्रवलकर की कंपनी Oracle क्यों परेशान होगी?

Saurabh Netravalkar Oracle में काम करते हैं. ये बात सबको पता है. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि पाकिस्तान के बाहर होने के चलते सौरभ की कंपनी Oracle की मुसीबत बढ़ गई है. तो आइये आपको बताते हैं क्या हुआ है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान बाहर, सौरभ की कंपनी परेशान... (AP)

सौरभ नेत्रवलकर. बीते दिनों से ये नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. T20 World Cup 2024 में इस अमेरिकी बोलर ने अपनी बोलिंग से नई पहचान बना ली है. पाकिस्तान को हराने के बाद सौरभ ने भारत के खिलाफ़ रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट्स लिए थे. सौरभ के बार में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वो ये थी कि सौरभ क्रिकेट खेलने के साथ फ़ुल टाइम ओरेकल के साथ नौकरी भी करते हैं.

Advertisement

वह अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर, वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का दावा था कि छुट्टियों में भी सौरभ के पास उनका लैपटॉप है, और वह खाली वक्त में काम करते हैं. ख़ैर, वो भले ही वर्क फ़्रॉम होटल यानी WFH कर रहे हैं. लेकिन छुट्टियां तो उन्होंने ली ही हैं. और अब ये छुट्टियां और बढ़ने वाली हैं. अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वॉलिफ़ाई कर लिया है.

Advertisement

सौरभ ने बस ग्रुप स्टेज़ मुक़ाबलों तक की छुट्टी ले रखी थी. और अब उन्हें टीम के साथ वेस्ट इंडीज़ जाना होगा. जिसके लिए चाहिए होगी छुट्टी. बता दें कि अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश से धुलने के चलते अमेरिका सुपर-8 में पहुंच गया है. बारिश के चलते इस मैच में एक भी गेंद ना फेंकी जा सकी.

यह भी पढ़ें: ICC की घड़ी ने कराया भारत का फ़ायदा, अमेरिका पर इसलिए लगी पांच रन की पेनल्टी!

दोनों टीम्स को एक-एक पॉइंट मिल गया. यानी अमेरिका के कुल पांच पॉइंट्स हो गए. भारत छह पॉइंट्स के साथ पहले ही क्वॉलिफ़ाई कर चुका है. ग्रुप की बाक़ी टीम्स अब अमेरिका के बराबर नहीं पहुंच सकतीं, इसलिए अमेरिका का क्वॉलिफ़िकेशन पक्का हो गया है.

Advertisement

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जताते हुए अमेरिका क्रिकेट बोर्ड लिखता है,

‘इतिहास बन रहा है. पहली बार टीम अमेरिका T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के लिए क्वॉलिफ़ाई कर गई है. बधाई हो.’

ICC ने इस पर लिखा,

‘ग्रुप ए का भाग्य लॉक हो गया है. आयरलैंड के साथ पॉइंट बांट, अमेरिका T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में पहुंच गया है.’

बात अमेरिका के सफर की करें तो उन्होंने धमाकेदार अंदाज में कनाडा को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. पहले बैटिंग करते हुए कनाडा ने 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए. जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर्स में तीन विकेट खोकर ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. ऐरन जोंस ने सिर्फ़ 40 गेंदों पर 95 रन की नाबाद पारी खेली.

इसके बाद अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया. जबकि भारत से इन्हें हार मिली. और फिर आखिरी लीग मैच बारिश से धुलने के चलते एक ही पॉइंट मिला. लेकिन पहले तीन में से दो मैच जीतने ने इस टीम का काम बना दिया. अब ये वेस्ट इंडीज़ में सुपर-8 के मुक़ाबले खेलेंगे.

वीडियो: अमेरिका से हार के बाद वसीम अकरम बोले, 'पाकिस्तान का गेम ओवर'

Advertisement