The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अच्छा! तो इसलिए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हर बार हरा देता है इंडिया

खुल गया टीम इंडिया का राज.

post-main-image
T20 World Cup 2021 में भी Virat Kohli की टीम Pakistan Cricket Team को हराना चाहेगी (एपी फोटो)
भारत और पाकिस्तान. वर्ल्ड क्रिकेट की दो बड़ी टीमें. और ऐसे में इनके बीच होने वाला मैच अपने आप ही बड़ा हो जाता है. यह दोनों कई साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे. ऐसे में यह जब भी ICC इवेंट्स में आमने-सामने होते हैं, रोमांच कई गुना बढ़ जाता है. खासतौर से वर्ल्ड कप की बात होने पर दोनों तरफ के फ़ैन्स अलग ही लेवल पर चले जाते हैं. भारत ने अभी तक हर वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को हराया है. और पाकिस्तान क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 में हर कीमत पर ये रिकॉर्ड बदलना चाहती है. लेकिन उनके लिए यह काम आसान नहीं होगा. पूर्व भारतीय ओपनर विरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बेहतरीन फॉर्म के पीछे का दिलचस्प कारण बताया है. # India vs Pakistan रविवार, 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मुकाबले से पहले भारत ने T20 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में पाकिस्तान को मात दी है. इस बारे में एक टीवी शो पर सहवाग ने कहा,
'अगर मैं 2011 वर्ल्ड कप या 2003 वर्ल्ड कप की बात करूं, तो हम कम दबाव में थे. क्योंकि वर्ल्ड कप में हमारी पोजिशन पाकिस्तान से बेहतर रही है. इसलिए मेरी राय में जब हम ऐसे एटिट्यूड के साथ खेलते हैं, हम कभी बड़ी-बड़ी बातें नहीं करते. जबकि पाकिस्तान की ओर से हमेशा ही बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. जैसे अभी इसी शो में किसी ने कहा कि हम तारीख बदलने जा रहे हैं. इंडिया कभी भी ऐसी बातें नहीं करता क्योंकि वे बेहतर तैयारी के साथ जाते हैं. और जब आप बेहतर तैयारी के साथ जाते हैं, आपको पहले से पता होता है कि रिजल्ट क्या होता है.'
पाकिस्तान की बात करते हुए सहवाग ने स्वीकार किया कि उनके पास भी बहुत से मैच-विनर्स हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि T20 फॉर्मेट अप्रत्याशित है. और एक प्लेयर अकेले ही कुछ गेंदों में मोमेंटम शिफ्ट कर सकता है. सहवाग ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास T20 फॉर्मेट में भारत को हराने के चांसेज ज्यादा हैं. उन्होंने कहा,
'अगर हम मौजूदा हालात और इस फॉर्मेट की बात करें तो मैं सोचता हूं कि यहां पर पाकिस्तान के पास हमेशा ज्यादा मौके रहे हैं. क्योंकि वे शायद 50 ओवर्स के फॉर्मेट में उतना अच्छा नहीं खेलते. लेकिन इस फॉर्मेट में एक ही प्लेयर किसी टीम को हरा सकता है. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान अभी तक ऐसा कर नहीं पाया है. देखते हैं 24 अक्टूबर को क्या होता है.'
बता दें कि T20 के साथ भारत वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत 7-0 से आगे है. ICC इवेंट्स में भारत को पाकिस्तान से सिर्फ एक बार हार मिली है. साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में.