The Lallantop

ICC की घड़ी ने कराया भारत का फ़ायदा, अमेरिका पर इसलिए लगी पांच रन की पेनल्टी!

INDvsUSA मैच में ICC का एक नया नियम एक्शन में आया. और इसका पहला शिकार बनी अमेरिका की टीम. ICC ने इंडिया के खिलाफ़ चलते मैच में अमेरिका पर पांच रन की पेनल्टी लगा दी. चलिए, आपको इस नियम के बारे में विस्तार से बता देते हैं.

Advertisement
post-main-image
अंपायर्स ने अमेरिका पर पांच रन की पेनल्टी लगाई थी (AP)

अमेरिका क्रिकेट टीम. वेस्ट इंडीज़ के साथ मिलकर T20 World Cup 2024 की मेजबानी कर रही इस टीम ने कमाल मचा रखा है. पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया. और फिर भारत को हराने के बहुत क़रीब पहुंच गए. हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया. भारतीय क्रिकेट टीम ने इन्हें सात विकेट से हराते हुए सुपर-8 में एंट्री कर ली. और इस काम में भारत की मदद की ICC के एक नियम ने.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि, एक वक्त पर मैच फंस गया था. लग रहा था कि अमेरिका वाले एक और उलटफेर कर देंगे. पंद्रह ओवर्स के बाद भारत को 30 गेंदों पर 35 रन चाहिए थे. शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर थे. दोनों बहुत कॉन्फ़िडेंट नहीं लग रहे थे. और इसीलिए, भारत की टीम मुश्किल में थी.

16वें ओवर के लिए गेंद मिली जसदीप सिंह को. लेकिन वो पहली गेंद फेंक पाते, कि इससे पहले अमेरिका को एक बड़ा झटका लग गया. अंपायर पॉल राइफ़ल ने अमेरिका पर पांच रन की पेनल्टी लगा दी. मोनांक पटेल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कर रहे ऐरन जोंस ने राइफ़ल से बात की. लेकिन लंबी चर्चा के बाद भी वह इस पेनल्टी को लगने से नहीं रोक पाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बुमराह ने दी ऐसी टिप्स, अर्शदीप ने तोड़ डाला दस साल पुराना रिकॉर्ड

अब ये पेनल्टी लग तो गई, लेकिन लोगों को समझ नहीं आया कि हुआ क्या. तो चलिए, बताते हैं. अमेरिका पर ये पेनल्टी लगने में ICC के एक नए नियम का बड़ा हाथ है. बीते दिसंबर में ICC ने एक नए नियम का ट्रायल किया था. इस नियम को स्टॉप क्लॉक नियम कहते हैं.

अप्रैल 2024 में ये ट्रायल खत्म हुआ. इसके बाद ICC ने स्टॉप क्लॉक नियम को इंटरनेशनल T20 में लागू कर दिया. इस नियम के जरिए दो ओवर्स के बीच लगे वक्त को रेगुलेट करने में मदद  मिलती है. इसके मुताबिक एक ओवर खत्म होने के बाद, अगला ओवर 60 सेकंड्स में शुरू हो जाना चाहिए.

Advertisement

बोलिंग टीम को ये नियम तोड़ने पर दो बार वॉर्निंग मिलेगी. यानी अगर वो एक पारी में दो बार 60 सेकंड्स के अंदर ओवर शुरू नहीं कर पाते हैं, तो अंपायर उन्हें चेतावनी देगा. और इसके बाद, हर बार ऐसा होने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. अब अमेरिका इस नियम का शिकार होने वाली पहली टीम बन गई है.

भारत के खिलाफ़ नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में इन्हें ये सजा मिली. ICC क्रिकेट डॉट कॉम के मुताबिक, कॉमेंटेटर रेनफ़र्ड ब्रेंट ने इस बारे में कहा,

'इन्होंने तीन बार ओवर्स के बीच मिले 60 सेकंड्स के अलॉटेड टाइम को पार किया. वो स्लो जा रहे हैं, स्लो मूव कर रहे हैं. शायद प्रेशर के चलते वह जरूरत से ज्यादा सोच रहे हैं. शायद कई बार ये दो टीम्स के बीच का अंतर बन जाता है. भारत की टीम कई बार ऐसे हालात से गुजर चुकी है.

ऐरन जोंस अभी इस पल में अपना बेस्ट जी रहे हैं, दो जीत. चार पॉइंट्स के साथ, टेबल के टॉप पर. शायद ये अभी अपनी स्ट्रैटेजी को लेकर ज्यादा सोच रहे हैं. इस फ़ॉर्मेट में आप ये अफ़ोर्ड नहीं कर सकते.'

इस पेनल्टी के बाद सूर्या और शिवम दुबे ने मिलकर अमेरिका से मैच छीन ही लिया. भारत ने 10 गेंदें बाक़ी रहते मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया. अमेरिका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 110 रन बनाए थे.

वीडियो: अमरीका से हारो फिर पैसे... पाकिस्तान की हार पर कॉमेडियन अनवर मकसूद ने मौज ले ली

Advertisement