The Lallantop

KKR के हीरो सुयश शर्मा से हुई बड़ी गलती, बीच मैदान भड़क गए आंद्रे रसल

कप्तान राणा को तो यकीन ही नहीं हुआ.

Advertisement
post-main-image
गेंद के नीचे भी नहीं पहुंच पाए सुयश शर्मा (स्क्रीनग्रैब)

कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और हार मिली. गुजरात टाइटंस ने उन्हें सात विकेट से हरा दिया. और इस हार में उनके नए मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा का भी योगदान है. लगातार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आकर इम्पैक्ट डालने वाले सुयश से गुजरात के खिलाफ़ एक बड़ी चूक हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बात गुजरात की बैटिंग के आखिरी ओवर्स की है. 180 की चेज में गुजरात धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. लेकिन अभी भी कोलकाता के लिए मौका था. वो इस सीजन गुजरात को दूसरी बार हरा सकते थे. लेकिन तभी सुयश से ऐसी गलती हुई जिसने बोलर आंद्रे रसल और कप्तान नीतीश राणा, दोनों को गुस्सा दिला दिया.

# Suyash Sharma Dropped

इससे पहले, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने बीच के ओवर्स में अच्छी बोलिंग की. और गुजरात को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. GT को आखिरी छह ओवर्स में 69 रन चाहिए थे. लेकिन फिर डेविड मिलर ने सुयश को लगातार दो छक्के मारे. और इस ओवर से कुल 18 रन आ गए.

Advertisement

इसके बाद कप्तान नीतीश ने गेंद आंद्रे रसल को सौंपी. अब पांच ओवर्स में GT को 51 रन चाहिए थे. रसल ने पहली ही गेंद पर गेम लगभग पलट दिया था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मिलर ने रसल की बैक ऑफ द लेंथ गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया. लेकिन गेंद पूरी तरह से बल्ले पर आई नहीं.

किनारा लेकर बहुत ऊपर गई इस गेंद को लपकने के लिए थर्ड मैन से सुयश शर्मा भागे. लगभग पहुंच भी गए. लेकिन जब गेंद नीचे गिरी, तो सुयश इसे पकड़ना तो दूर अपने हाथ भी इसके नीचे नहीं ला पाए. और ऐसा होते देख, रसल बहुत गुस्से में आ गए. उन्होंने बड़ा खतरनाक सा रिएक्शन दिया. जबकि कप्तान राणा को तो मानो यकीन ही नहीं हो रहा था.

Advertisement

हालांकि, ये कैच KKR का बहुत नुकसान नहीं कर पाया. क्योंकि विजय शंकर ने इसके बाद गियर ही बदल दिया. उन्होंने कुल 24 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. इसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे.

पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 179 रन बनाए थे. GT ने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. मैच के बाद KKR के कप्तान नितीश राणा ने भी अपनी टीम की फील्डिंग से निराशा जाहिर की. उन्होंने खुलकर कहा कि ऐसे मैच जीतने के लिए आपको कैच पकड़ने होंगे.

वीडियो: एम एस धोनी ने RR vs CSK के बाद क्या कहा?

Advertisement