The Lallantop

INDvsNZ में आया ऑस्ट्रेलिया का ज़िक्र, भड़के सुनील गावस्कर ने अच्छे से सुना दिया

BGT का ज़िक्र आया तो सुनील गावस्कर बोले, 'ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स हमेशा इंडियन टीम के बारे में बात करते रहते हैं, टीम कैसी होनी चाहिए, इस प्लेयर को चुनो, उसको चुनो. हमसे भी पूछो, ऑस्ट्रेलियन टीम में कौन होना चाहिए.'

Advertisement
post-main-image
दिनेश कार्तिक - सुनील गावस्कर ( फोटो - PTI, Getty)

Border Gavaskar Trophy. इंडिया की सबसे बड़ी राइवलरी का बज़ बनना शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस ने एक इंटरव्यू में इस सीरीज़ को लेकर बात भी की. लेकिन जब पूर्व इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ऐसा करने की कोशिश की, तो बैटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर ने उनको तुरंत सुना दिया.

Advertisement

सनी पाजी ने कहा कि आपको अभी जो हो रहा है उसकी चिंता करनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया का ख्याल रख लिया जाएगा. जब आप वहां जाएंगे तो उनको हराने के रास्ते खोज लेंगे. इंडिया वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड सीरीज़ को देखते हुए सनी पाजी की बात एकदम सही लगी. लेकिन ये बात शुरू कहां से हुई. ये आपको बताते हैं. इंडिया-न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट की कॉमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक BGT की चर्चा करते हुए बोले,

'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक बड़ी सीरीज़ आने वाली है...'

Advertisement

इतना सुनते ही सनी पाजी ने दिनेश कार्तिक को टोका और कहा,

'अभी ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात मत करो. यह एक ऐसी गलती है जो बहुत से लोग अक्सर करते हैं. आपको इस बात की चिंता करनी चाहिए कि अभी क्या हो रहा है. आपका फोकस सिर्फ इस पर होना चाहिए कि अभी क्या हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया का ख्याल रख लिया जाएगा. जब आप वहां जाएंगे, तब ऑस्ट्रेलिया को हराने के तरीके खोज लेंगे. आपने पिछले कुछ टूर पर ऐसा किया है. आपने रास्ता खोजा है.'

ये भी पढ़ें - 'पुरानी' गलतियों की ओर लौटे कमाल के रोहित, अब सुधार ऐसे होगा!

Advertisement

इसके साथ सनी पाजी ने मीडिया को भी सुनाया और साथ में ये भी कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स जैसे, हमको भी उनकी टीम चुनने का मौका दो. वो बोले,

'ये प्लेयर्स नहीं है. वो गेम पर फोकस्ड हैं. ये उनके आस-पास का सर्कल हैं, जो कि मीडिया है और बाकी लोग हैं, वो ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में क्या होने वाला है, इसके बारे में बहुत कवरेज हो रही है. ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स हमेशा इंडियन टीम के बारे में बात करते रहते हैं, टीम कैसी होनी चाहिए और यही सब. इस प्लेयर को चुनो, उस प्लेयर को चुनो. कोई हमसे ऑस्ट्रेलियन टीम के बारे में नहीं पूछ रहा है. सारे पूर्व ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स हमको बता रहे हैं कि इस खिलाड़ी को चुनो, उसको चुनो. हमसे भी पूछो, ऑस्ट्रेलियन टीम में कौन होना चाहिए.'

आपको याद दिला दें कि इस बार ये ट्रॉफी कौन जीतेगा, इसका फैसला चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच से होगा. इस बार ये सीरीज़ पांच मैच की होगी. और इसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में होगा. इसके बाद दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड, तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबन, चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न और फिर आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में होगा.

बता दें कि India vs New Zealand 2nd Test के दूसरे दिन के बाद टीम इंडिया मैच में 301 रन से पीछे है. न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर समेटने के बाद, टीम इंडिया अपनी पहली पारी में कुल 156 रन पर ही सिमट गई. रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए.

मिचल सैंटनर ने इंडिया के सात विकेट्स झटके. 103 रन की लीड के साथ दूसरी पारी में भी न्यूज़ीलैंज ने दबदबा बनाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की अभी तक टोटल लीड 301 रन हो चुकी है.

वीडियो: सरफराज खान ने की रोहित शर्मा से ये जिद, ऋषभ पंत को बचा लिया!

Advertisement