The Lallantop

टेस्ट क्रिकेट की लुटिया गंभीर ने डुबोई? गावस्कर ने सच बोल दिया

इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कोच गौतम गंभीर का बचाव किया है. उनके अनुसार, आलोचकों ने तब कुछ नहीं कहा जब उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने बड़े टूर्नामेंट्स जीते.

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने टेस्ट सीरीज हार के बाद कोच गौतम गंभीर का बचाव किया. (फोटो-AFP/PTI)

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ शर्मनाक हार के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हटाने की जोर-शोर से मांग हो रही है. लेकिन, इसी बीच, दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आलोचकों को गंभीर को टारगेट करने के लिए सुना दिया है. 26 नवंबर को भारतीय टीम को बरसापारा स्टेडियम में हुए टेस्ट मुकाबले में 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ये रनों के लिहाज से टीम इंडिया की घर पर सबसे बड़ी हार है. साथ ही 13 महीनों के अंतराल में टीम इंडिया का घर पर दूसरी बार सूपड़ा साफ हुआ.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गुवाहाटी में मिली हार के बाद सब तरफ से गंभीर को हटाने की आवाज़ उठ रही है. हाल ये है कि मैच के बाद गुवाहाटी स्टेड‍ियम में भी ‘गंभीर हाय-हाय’ के नारे लगे थे. इंडिया टुडे से विशेष बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि लोगों ने गंभीर की तारीफ तब नहीं की थी, जब उनकी अगुवाई में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी और एश‍िया कप जीती थी.  इसलिए घर पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद उन पर सवाल उठाना अनफेयर होगा.

गावस्कर ने गंभीर के बचाव में क्या कहा?

गावस्कर ने गंभीर को लेकर कहा, 

Advertisement

वह कोच हैं. कोच एक टीम को तैयार कर सकता है. वो अपने अनुभव साझा कर सकता है. लेकिन, मैदान पर प्लेयर्स को प्रदर्शन करना होता है. अब जो उन पर सवाल उठा रहे हैं, उनसे मेरा एक काउंटर सवाल है. चैंपियंस ट्रॉफी में जब उनकी अगुवाई में टीम इंडिया जीती थी, तब आपने क्या किया था? आपने तब क्या किया, जब उनकी अगुवाई में टीम ने एश‍िया कप जीती?

गावस्कर ने आगे कहा, 

क्या तब आपने ये कहा था कि वनडे और टी20 क्रिकेट में उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दो? फिर अभी उन्हें हटाने की मांग क्यों कर रहे हो? आपने अगर तब कुछ नहीं कहा. क्या सिर्फ खराब करने पर कोच पर नज़र जाती है?

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'गंभीर मेरे रिश्तेदार नहीं', अश्विन साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हार के लिए कोच को नहीं मानते जिम्मेदार

तीनों फॉर्मेट में एक ही कोच चाहते हैं गावस्कर 

गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि गंभीर तीनों फॉर्मेट में अगर हेड कोच रहते हैं तो इससे कोई आपत्त‍ि नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ब्रेंडन मैक्कलम का उदाहरण लेते हुए कहा कि आप उन्हें देख लो, वो 3.5 साल से इंग्लैंड के कोच हैं. गावस्कर ने पॉइंट आउट किया कि कोच को तभी घेरा जाता है जब टीम अच्छा नहीं करती है. गावस्कर के अनुसार, प्लेयर्स पर सवाल उठाया जाना चाहिए. कोच पर नहीं.  

उन्होंने आगे कहा,

कोई जरूरत नहीं कि रेड बॉल का कोच अलग हो. आप उदाहरण के तौर पर ब्रेंडन मैक्कलम को ही ले लीजिए. वो तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के कोच हैं. कई देशों में ऐसे ही तीनों फॉर्मेट के एक ही कोच हैं. लेकिन, हम उंगली तभी उठाते हैं जब कोई टीम हारती है.

गावस्कर ने आगे कहा, 

आप उन्हें क्रेडिट नहीं देना चाहते. अगर आप उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी और एश‍िया कप का क्रेडिट नहीं दे रहे. फिर टीम के खराब करने के लिए उन पर आरोप लगाना भी गलत है. आप उन पर आरोप क्यों लगा रहे हो?

गंभीर के कार्यकाल में टेस्ट में टीम इंडिया लगातार संघर्ष करती नज़र आई है. टीम ने अब तक सिर्फ 7 मैच जीते हैं. उन्हें 10 में हार का सामना करना पड़ा है. 19 टेस्ट में से उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट ही ड्रॉ कराए हैं. उनकी अगुवाई में टीम का जीत प्रतिशत 37% ही है. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ तो घर पर टीम ने 2-0 से मुकाबले जीते. लेकिन, न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 3-0 और अब साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टीम का 2-0 से सूपड़ा साफ हो गया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: टीम इंडिया की 'शर्मनाक हार' के बाद गौतम गंभीर इस्तीफा देंगे?

Advertisement