The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'देखते हैं कब तक चलता है', Bazball पर स्टीव स्मिथ का चैलेंज

अभी से इंग्लैंड को ललकार रहे हैं स्मिथ.

post-main-image
स्टीव स्मिथ (फोटो: ट्विटर)

एजबेस्टन टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की रोमांचक जीत के बाद से उनका अटैकिंग गेम वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गया है. इंग्लैंड के ‘तथाकथित’ Bazball अप्रोच पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी कमेंट किया है. दरअसल, एशेज सीरीज़ में बुरी हार के बाद इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम को कोच और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया. इसके बाद से इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक क्रिकेट खेल कर लगातार चार मैच जीत चुकी है.

स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले Bazball पर बात करते हुए कहा,

‘अगर इंग्लैंड की बात की जाए तो मैं पिछले कुछ समय से उनके मुकाबले देख रहा हूं. उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने सिर्फ अपने घर में ही मुकाबले खेले हैं. अगर उनको ऐसी पिच पर खिलाया जाए, जिसमें थोड़ी बहुत घास हो और उनके सामने जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हों, तो क्या वो ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में सक्षम होंगे? ये देखने वाली बात होगी !’

स्मिथ ने आगे कहा,

‘Bazball तब काम नहीं आएगा, जब वो एक बार अपने घर से बाहर निकलकर मुकाबले खेलेंगे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इस समय अपने घर में खेलने की आदत हो चुकी है. इसलिए ब्रैंडन मैकलम की यह तकनीक उनके लिए कारगर साबित हो रही है. लेकिन जब वो दूसरी जगह जाकर मुकाबले खेलेंगे, जहां उनको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, तब यह तकनीक किसी काम की नहीं होगी.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल एशेज सीरीज़ के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. और यही कारण है कि वे इंग्लैंड पर कड़ी नज़र रख रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने आगे कहा,

‘ये काफी रोमांचक तरीका है. हालांकि मैं ये देखना चाहूंगा कि ये कितने दिन तक चलता है. क्या ये लगातार चल सकता है?’

स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘श्रीलंका के खिलाफ़ हमारा प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. T20 सीरीज़ में हमारी टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन वनडे और पहले टेस्ट मुकाबले में हमने बेहतरीन खेल दिखाया.’ 

बताते चलें कि इंग्लैंड ने हाल ही में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से शानदार मैच जीते हैं. टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज जो रूट, बेन स्टोक्स और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की बल्लेबाजी की. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ इन तीनों बल्लेबाजों की बदौलत इंग्लैंड ने सीरीज़ 3-0 से अपने नाम की थी. वहीं भारत के खिलाफ जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट जीता.

पांचवा टेस्ट मैच जीतते ही शर्मनाक हरकत करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को फ़ैन्स ने क्या बोला?