सुनील गावस्कर, कपिल देव, विरेंदर सहवाग और क्रिस गेल. क्रिकेट की दुनिया के वो दिग्गज, जिन्होंने अपने खेल से पीढ़ियों को प्रभावित किया. लोग इनके फ़ैन बने और आज भी कई लोग इनके खेल को याद करते हैं. लेकिन आजकल ये चारों क्रिकेटर्स एक अलग वजह से चर्चा में हैं.
घृणित है ऐसा करना... सहवाग, गावस्कर और कपिल पाजी को भी पसंद नहीं आएगी गंभीर की बात
पान मसाला का प्रचार करने वाले स्पोर्ट्स पर्सन्स पर भड़के गंभीर.

ये चारों ही टीवी पर पान मसाले का ऐड करते हैं. और इसके लिए कई दफ़ा आलोचना का शिकार हो चुके हैं. अब इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी बात की है. उन्होंने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा,
'घृणित है, क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन में कभी नहीं सोचा कि कोई स्पोर्ट्स पर्सन पान मसाले का विज्ञापन करेगा. और ये निराशाजनक भी है क्योंकि मैं ये बात लगातार बोलता और करता रहूंगा, आपको अपना रोल मॉडल बहुत सावधानी से चुनना चाहिए. बहुत सोच समझकर और विचार करके. नाम का कोई महत्व नहीं है, उनकी हरकतों का है. ये कोई भी हो. कोई भी उनके नाम के चलते नहीं, काम के चलते जाना जाता है.'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए गंभीर बोले,
'करोड़ों युवा उन्हें देख रहे हैं. और पैसा इतना भी महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कोई भी पान मसाला ऐड कर लें. पैसे कमाने के और भी रास्ते हैं. अगर कोई युवाओं का रोल मॉडल है, तो उसे थोड़े पैसों को ना करने का कलेजा रखना चाहिए.'
गौतम ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने IPL2018 सीजन के दौरान अपनी सैलरी वापस कर दी थी. वह बोले,
'2018 में, जब मैंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छोड़ी, मैंने तीन करोड़ लौटा दिए थे. मैं वो पैसे रख सकता था लेकिन मुझे लगा कि मुझे सिर्फ़ वही लेना चाहिए, जो मैं डिज़र्व करता हूं ना कि वो, जो मैं चाहता हूं.'
गंभीर ने आगे बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार का उदाहरण भी दिया. और कहा कि कैसे उनकी इतनी आलोचना हुई थी. साथ ही उन्होंने सचिन का उदाहरण भी दिया, जिन्होंने ऐसे विज्ञापनों को मना कर दिया था. गंभीर बोले,
'जब एक फिल्म एक्टर ऐसा करता है, हम आलोचना करते हैं. किसी ने अभी तक माफी नहीं मांगी है. अगर भविष्य में कुछ युवा प्लेयर्स पान मसाला का विज्ञापन करना शुरू कर देते हैं, तो क्या उसे मना कर पाएंगे? वो व्यक्ति भी तो पलटकर कह सकता है कि बाक़ियों ने भी ऐसा ही किया है.
ये क्या ट्रेंड सेट किया जा रहा? ना करने का कलेजा रखिए. सचिन तेंडुलकर को 25-30 करोड़ का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने पान मसाला ऐड्स को मना कर दिया क्योंकि उन्होंने अपने पिता से वादा किया था कि वो ऐसा कभी नहीं करेंगे. इसीलिए वह एक रोल मॉडल हैं.'
बता दें कि पहले गावस्कर और सहवाग का विज्ञापन आया था. बाद में ऐसा ही विज्ञापन कपिल देव और क्रिस गेल का भी आया. इनमें से किसी भी प्लेयर ने अभी तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है. फ़ैन्स रह-रहकर इस बात के लिए इनकी आलोचना करते रहते हैं. और अब गंभीर ने भी कड़े शब्दों में ऐसे लोगों को लताडा़ है.
वीडियो: शुभमन गिल को कैमरून ग्रीन कैच पर ट्वीट करना इतना भारी पड़ गया