The Lallantop

'नो हैंडशेक' पर शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया की खेल भावना पर बड़ा हमला बोला है

पाकिस्तान के पूर्व क्रि‍केटर Shahid Afridi ने अब Team India पर No Handshake Controversy में अपनी भड़ास निकाली है. इससे पहले, Shoaib Akhtar, Basit Ali और Kamran Akmal ने भी नाराजगी जाहिर की थी.

Advertisement
post-main-image
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से मैच के बाद नहीं मिलाया था हाथ. (फोटो-PTI/AFP)

टीम इंडिया के पाकिस्तानी प्लेयर्स से नो हैंडशेक (No Handshake Controversy) के रुख से पूर्व पाकिस्तानी क्र‍िकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को भी मिर्ची लग गई है. उन्होंने इसे खेल भावना के ख‍िलाफ बताते हुए टीम इंडिया और बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साधा है. साथ ही ये भी दावा किया है कि इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट को लेकर बने माहौल के कारण ही इंडियन प्लेयर्स ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया. इससे पहले, पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), बासित अली (Basit Ali) और कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी टीम इंडिया (Team India) के इस रुख पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अफरीदी ने क्या कहा?

समा टीवी पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा,

जब एशिया कप शुरू हुआ, तो भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले सोशल मीडिया पर मैच को बॉयकॉट करने का अभि‍यान चल रहा था. ये दबाव द‍ेखते हुए मुझे आश्चर्य नहीं हुआ कि प्लेयर्स और बीसीसीआई को हमारी टीम के साथ हाथ न मिलाने के लिए कहा गया था.

Advertisement

इसी के साथ, अफरीदी ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,

मेरी राय में, टीम इंडिया ने कोई खेल भावना का परिचय नहीं दिया. वे एक बार फिर दुनिया के सामने शर्मसार होंगे. मुझे लगता है कि हमारा रुख बिलकुल सही था. हमारे पीसीबी अध्यक्ष ने सही स्टैंड लिया है.

ये भी पढ़ें : ‘क्रिकेट का स्तर देख 15 ओवर ही देखा मैच’, दादा ने पाकिस्तानी टीम को दिखाई असली जगह

Advertisement

अफरीदी ने आगे कहा,

मैंने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों को महान राजदूत होना चाहिए न कि शर्मिंदगी. मैं भारतीय क्रिकेटरों की गलती नहीं मानता. उन्हें ऊपर से आदेश दिए गए थे.

कई पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स भी जता चुके हैं नाराजगी

इससे पहले, शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी क्रि‍केटर्स ने भी टीम इंडिया के इस रुख पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी. एक पाकिस्तानी शो पर बात करते हुए शोएब  ने कहा था,

मैं तो निःशब्द हूं. यह देखकर दिल टूट गया. मैं नहीं जानता कि क्या कहूं. इंडिया को सलाम. इस मैच को राजनीतिक मत बनाइए. क्रिकेट मैच है, इसको राजनीतिक मत बनाइए. हमने आपके लिए अच्छी स्टेटमेंट दी है. हम बहुत कुछ बोल सकते हैं. लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, घर में भी हो जाते हैं.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल और बासित अली ने भी लाइव टीवी पर ही इस घटना पर अपनी भड़ास निकाली. कामरान अकमल ने कहा कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार उन्होंने देखा कि टॉस के बाद कप्तानों ने हैंडशेक नहीं किया. वहीं, बासित अली ने भी टीम इंडिया के इस रुख पर सवाल उठाया. बासित ने कहा,

यह एशिया कप है, ठीक है? जब ICC का इवेंट, वर्ल्ड कप होगा तो क्या होगा? अगर हैंडशेक नहीं होंगे, तो ICC के हेड क्या करेंगे? क्योंकि वो इंडियन हैं. हां, मैं जय शाह की बात कर रहा हूं. जो कोई भी क्रिकेट को समझता है. खेल को जानता है. या इसके बारे में लिखता है, वह ऐसे व्यवहार की कभी तारीफ नहीं करेगा. चाहे वह पाकिस्तानी हो, इंग्लिश हो, या ऑस्ट्रेलियाई, कोई भी इसकी तारीफ नहीं करेगा.

एश‍िया कप 2025 में टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच चुकी है. 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले में अगर पाकिस्तान मेजबान यूएई को हरा देता है तो एक बार फिर भारत-पाकिस्तान 21 सितंबर को भ‍िड़ सकते हैं. 

वीडियो: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के लिए युवराज सिंह की सलाह, इन गलतियों से बचने को कहा

Advertisement