The Lallantop

गांगुली ने रोहित शर्मा को और जिम्मेदारी उठाने को क्यों कह दिया?

Sourav Ganguly ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि Rohit Sharma टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं. लेकिन उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में चीजों को बदलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को बडी़ जिम्मेदारी दी है. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने वॉइट बॉल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ की है. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके गिरते ग्राफ को लेकर चिंता जताई है. गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपकमिंग टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान और बैटर रोहित शर्मा से ज्यादा जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया है.

Advertisement

 रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत में सौरव गांगुली ने बताया, 

पिछले चार पांच साल में रेड बॉल क्रिकेट में रोहित की फॉर्म ने मुझे हैरान किया है. रोहित के पास जैसी काबिलियत है वो इससे कई गुणा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उनको इसके बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की तरह ही काफी मुश्किल होने वाली है. वहां पर गेंद सीम और स्विंग करेगी. भारतीय टीम के लिहाज से रोहित का टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन करना जरूरी है.

Advertisement

दादा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नेतृत्व की अहम भूमिका होगी. इसलिए अगर भारत को अपना भाग्य बदलना है तो इसमें रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. रोहित शर्मा के कैप्टेंसी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 

लीडरशिप हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होता है. और मैंने हमेशा कहा है कि रोहित एक शानदार कप्तान है. क्योंकि जब वह टीम इंडिया को लीड करते है तो मैं यही देखता हूं. मैंने उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते भी देखा है. मैंने खुद कई मैचों में भारत की कप्तानी की है. इसलिए एक कैप्टन की क्वॉलिटी को देख सकता हूं.

रोहित शर्मा को वॉइट बॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बताते हुए गांगुली ने कहा, 

Advertisement

उन्होंने टीम को वॉइट बॉल में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. मुझे नहीं पता वो टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं. लेकिन अगर वो मेरी बात सुन रहे हैं तो उन्हें रेड बॉल में चीजों को बदलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

सौरव गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया इस समय रेड बॉल में बढ़िया परफॉर्म नहीं कर रही है. रोहित को इस पर गौर करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड में अच्छा खेलने का तरीका खोजना होगा, क्योंकि पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है. रोहित को इस टीम को आगे बढ़ाने का रास्ता निकालना होगा. 

वीडियो: कुलदीप को डांट क्यों पड़ती है, कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ही बता दिया है

Advertisement