सरफ़राज़ खान का टेस्ट डेब्यू हो गया है. राजकोट टेस्ट की पहली पारी में सरफ़राज़ ने 66 गेंदों पर 62 रन बनाए. हालांकि, जडेजा के साथ हुई ग़लतफहमी में वह रनआउट हो गए. लेकिन रनआउट होने से पहले उन्होंने बेहतरीन बैटिंग की. और इसके दौरान उनके पिताजी खूब चर्चा में रहे. दिन का खेल खत्म होने के बाद उनके पिताजी, नौशाद खान ने बताया कि वह इस टेस्ट के लिए राजकोट आना ही नहीं चाहते थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने जोर देकर उन्हें राजकोट भेजा.
सरफ़राज़ का डेब्यू देखने नहीं आ रहे थे नौशाद... सूर्या ने जिद करके क्या कहा?
सरफ़राज़ खान का डेब्यू हो गया. डेब्यू के दौरान उनके पिता नौशाद खान का मौजूद रहना भी खूब चर्चा में रहा. मैच का पहला दिन खत्म होने के बाद नौशाद ने बताया कि उन्हें सूर्यकुमार यादव ने राजकोट आने के लिए कहा था.

आजतक से बात करते हुए नौशाद बोले,
'ऐसे कोई माता-पिता नहीं हैं जो अपने बच्चों के लिए सबकुछ नहीं करते. यह उनका भाग्य था कि उन्हें पिता और कोच एक में मिला.'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए नौशाद बोले,
'सूर्यकुमार यादव ने मुझे राजकोट गेम अटेंड करने के लिए कहा. सुबह ग्यारह बजे तक मेरा राजकोट आने का कोई प्लान नहीं था. मैं थोड़ा बीमार था, ये आप मेरी आवाज़ से समझ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने मुझसे पूछा कि मैं टेस्ट मैच देखने जा रहा हूं या नहीं.
मैंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि सरफ़राज़ को मेरे वहां होने का प्रेशर फ़ील हो. मेरे पास सौ परसेंट गारंटी भी नहीं है कि उसे टेस्ट कैप मिलेगी या नहीं. सूर्यकुमार ने मुझे एक्सप्लेन किया कि- आपको पूरे जीवन में ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा. मैं भी टेस्ट मैच में अपने माता-पिता को ले गया था. हमें बस एक फ़्लाइट टिकट मिली और मैं राजकोट आ गया.'
बता दें कि सरफ़राज़ के पिता के साथ उनकी पत्नी भी इस दौरान स्टैंड्स में थे. नौशाद तो सरफ़राज़ को टेस्ट कैप मिलने के बाद भावुक भी हो गए थे. मैच के पहले दिन वह स्टैंड्स से लेकर कॉमेंट्री बॉक्स तक में दिखे थे. बता दें कि सरफ़राज़ के पिताजी के साथ उनका रनआउट भी खूब चर्चा में रहा.
यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ आउट, जडेजा पर भयानक गुस्साए रोहित ने पविलियन में क्या कर डाला!
रविंद्र जडेजा ने सेंचुरी के लालच में एक ग़लत कॉल की. सरफ़राज़ आगे निकल आए और मार्क वुड ने डायरेक्ट हिट से उन्हें रनआउट कर दिया. मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर इसके लिए माफ़ी भी मांगी. जडेजा ने लिखा,
'सरफ़राज़ के लिए बुरा लगा रहा है. वो मेरी गलत कॉल थी.'
साथ ही उन्होंने सरफ़राज़ की तारीफ़ भी की. जडेजा के साथ क्रिस गेल ने भी सरफ़राज़ को सराहा. मैच के बाद सरफ़राज़ ने इस रनआउट और जडेजा के सपोर्ट पर बात की. उन्होंने लिखा,
'कभी-कभी ग़लतफ़हमी हो जाती है. यह खेल का हिस्सा है. कभी-कभी आप रन आउट हो जाते हैं. और इस तरह की चीजें होती रहती हैं. मैं थोड़ा घबराया हुआ था. मैंने लंच के समय उनसे बात की. मैं उस तरह का बल्लेबाज हूं, जो बल्लेबाजी करते समय बात करना पसंद करता है.
इसलिए मैंने जडेजा से कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करूं तो मुझसे बात करते रहें. उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया. उन्होंने मुझे बताया कि नए खिलाड़ी कैसा महसूस करते हैं और एक नए खिलाड़ी के रूप में उन्हें कैसा महसूस हुआ था.'
इस मैच में जडेजा के साथ रोहित शर्मा ने सेंचुरी जड़ी, जबकि सरफ़राज़ ने पचासा मारा. इनके अलावा दूसरे डेब्यूटांट ध्रुव जुरेल ने 46 रन की पारी खेली.
वीडियो: इंटरनेशनल सेंचुरी मारने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा